सरायकेला : नवनिर्मित जिला परिषद कार्यालय एवं बहुउद्देशीय भवन का उद्घाटन
सरायकेला के नवनिर्मित जिला परिषद कार्यालय एवं बहुउद्देशीय भवन का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया. उद्घाटन के साथ ही यह भवन विवादों में घिर गया है.
बता दे कि लगभग 1 करोड़ की लागत से बने इस भवन के अध्यक्ष कक्ष से लेकर तमाम दीवारों में दरारें पड़ चुकी है, जो बता रहा है कि उक्त भवन के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार और सरकारी पैसे की लूट हुई है. वहीं उद्घाटन के बाद जिला परिषद अध्यक्ष एवं उप विकास आयुक्त संतुष्ट नजर नहीं आए.
जिला परिषद अध्यक्ष ने तत्काल इसकी जांच कराए जाने की बात कही. बता दे कि उक्त भवन साल 2018 से बन रहा था. 6 साल बाद भवन का गुरुवार को आनन- फानन में उद्घाटन कराया गया. मगर भवन के गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वैसे उद्घाटन के मौके पर कुछ जिला परिषद सदस्य मौजूद नहीं रहे सवाल इसको लेकर भी खड़े हो रहे हैं.