संस्था यात्रा एक नई जीवन की शुरुआत के द्वारा चैती छठ महापर्व के नहाय खाय के अवसर पर बारीडीह गोलचक्कर के समीप सूप नारियल पूजा की सामन और प्रसाद का छठ व्रत धारियों के बीच वितरण किया गया.
इसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष रीना सिंह, सविता देवी, सीमा देवी, गुरप्रीत सिंह,संतोष सिंह, जगतार सिंह, यशवंत राय, सुबोध सिंह सारे सदस्य उपस्थित रहे. अतिथि के रूप में दिनेश कुमार ,
कन्हैया सिंह, परशुराम सिंह बागी, चिंटू सिंह, निरंजन सिंह, अरूप मलिक , प्रदीप मिश्रा ,राजू शर्मा, राजेश सिंह, चंदा सिंह, रीता शर्मा, मधुमाला शर्मा, आदि शामिल रहे.