संस्कार भारती ने नववर्ष पर उदयमान सूर्य को दिया अर्घ्य
साहित्य कला एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जमशेदपुर इकाई के तत्वावधान में आज दिनांक 09 अप्रैल की प्रात: चैत्र शुक्ल विक्रम संवत 2081 ‘सनातन नववर्ष प्रतिपदा’ के शुभ अवसर पर सोनारी स्थित स्वर्ण रेखा एवं खरकाई संगम दो-मुहानी नदी के तट पर सदस्यों द्वारा झंडा पूजन एवं दीप-आरती कर उदयमान सूर्य को अर्घ्य समर्पित कर किया गया|
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डॉ. रागिनी भूषण द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सदस्यों ने हवन किया और नदी तट पर उपस्थित आम जनों तथा सदस्यों के बीच तिलक लगाकर मिष्टान्न वितरण कर एक दुसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस पावन बेला में संस्था के झारखंड प्रांत संरक्षक श्री कन्हैयालाल अग्रवाल, जमशेदपुर इकाई की संरक्षिका डॉ. जूही समर्पिता, कोषाध्यक्ष श्रीमती अरूणा झा, सह कोषाध्यक्ष श्री नीलाम्बर चौधरी, सदस्य मायानंद झा, श्री अभय सिंह, श्रीमती कृष्णा सिंह, तरुण प्रभा की संयोजिका अरूणा भूषण मुख्य रूप से उपस्थित थे|
कार्यक्रम का आयोजन कोल्हान विभाग प्रमुख श्री विजय भूषण के संयोजन में किया गया|