सकल जैन संघ द्वारा जमशेदपुर द्वारा सोमवार को साकची जैन संघ परिसर में सामूहिक रूप से महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन धूमधाम से मनाया गया .
इस मौके पर सुबह आठ बजे साकची जैन भवन से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई . शोभा यात्रा साकची जैन भवन से शुरू होकर साकची गोलचक्कर, संजय मार्केट, गुजराती स्कूल होते हुए पुन: साकची जैन भवन पहुंचकर समाप्त हुई .
इसके बाद दोपहर ढाई बजे से साकची जैन भवन सभागार में सभा एवं प्रवचन का आयोजन हुआ , शोभा यात्रा मे शामिल तमाम लोगों ने विश्वशांति का सन्देश सभी को दिया.