मंगल कालिंदी संग सत्तारूढ़ पार्टीया होल्डिंग टैक्स पर ढोंग कर रहे है – आजसू
आज दिनांक 10 जून 2022 दिन शुक्रवार को आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जुगसलाई के विधायक सह झामुमो के सचेतक बने मंगल कालिंदी जुगसलाईवासियों को दिग्भर्मित कर जनता के बीच ढोंग रचने का कार्य कर रहे है, ऐसे विधायक इस राज्य में कही नही है जो सत्ता पक्ष की भूमिका और विपक्ष भी भूमिका निभा रहे है और ऐसी भूमिका निभाने वाले या ढोंग करने वाला दुसारा विधायक नही है, अप्पू तिवारी ने मंगल कालिंदी पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि आप सत्ता में हो सत्ता में मुख्य पार्टी के सचेतक हो और होल्डिंग टैक्स आपके पार्टी का मुख्यमंत्री जी के आदेश पर बढाया गया है आप सदन में आवाज उठाने के बजाय जनता को दिग्भर्मित कर जनता के साथ ढोंग कर रहे है ऐसा क्यू .? आप सीधे मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करते और बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को कम करवाते तो जनता के साथ साथ विपक्ष भी आपके कार्यो की सराहना करती स्वयम मैं भी आपका प्रशंशा करता , लेकिन आप ने जुगसलाई और गोबिंदपुर के जनता के साथ साथ पूरे विधानसभा को धोखा देने का कार्य किया है इसका माकूल जबाब जनता अभी दुकाने बंद करके दे रही हैं और आगामी दिनों में देगी सड़क पर उतर कर देगी