संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। बजट सत्र के तीसरे दिन कई अहम प्रतिवेदन भी पेश किए जाने थे, लेकिन तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसदों ने दोनों सदनों में हंगामा कर दिया।
दोपहर दो बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर भी विपक्षी सांसद सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 3 फरवरी को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विपक्ष हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर लगातार हमलावर है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर चर्चा की मांग करते हुए विपक्षी दलों के सांसद संसद की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद दोनों सदनों में हंगामा करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही अगले दिन यानी 3 फरवरी को 11 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
वहीं, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की अपील बेअसर रहने के बाद लोकसभा के पीठासीन ने सदन की कार्यवाही कल यानी शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।