परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की रॉयल शादी, 230 साल पुराना किला वेडिंग डेस्टिनेशन
बॉलीवुड एक्टर परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने 13 मई को सगाई की है राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की लोकेशन फाइनल करने के लिए परिणीति और परिवार के सदस्य भी पहचे हैं. उदयपुर होटल लीला पैलेस में रुकी थीं, परिणीति-राघव 230 साल पुराने एक फोर्ट को अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए फाइनल कर सकते हैं. वे आज सुबह इस लोकेशन को देखने के लिए भी पहुंचे.
बॉलीवुड स्टार्स के लिए राजस्थान वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए हमेशा से लोकप्रिय रहा है, दोनों की फैमिली सगाई के बाद से ही शादी की तैयारियों में जुटी है. सगाई के तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
230 साल पुराना किला ड्रीम वेडिंग के लिए फाइनल कर सकते हैं
बिशनगढ़ किला जयपुर से महज एक घंटे की दूरी पर है. इस आठ मंजिला किले के डिजाइन में कहीं भी एकरूपता नजर नहीं आती. राव बिशनसिंह ने अपने राज्य की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यह मजबूत किला बनवाया था. बाद में यह किला राव राजेंद्र सिंह के हिस्से में आया था. जो अब लग्जरी होटल में बदला जा चुका है. आज अलीला फोर्ट के नाम से मशहूर यह किला जयपुर घराने की वास्तुकला का अनूठा उदाहरण है, जिस पर मुगल और ब्रिटिश स्थापत्य का प्रभाव भी नजर आता है.