आईपीएल 2022 के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 13 रन से हराया. मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 173 रन बनाए. ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा ने 3 विकेट लिए. जवाब में सीएसके की टीम 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. डेवॉन कॉनवे ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया. लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए. यह सीएसके की 10 मैचों में 7वीं हार है. इसी के साथ उसके प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है. वहीं आरसीबी की 11 मैचों में छठी जीत है. टीम टेबल में छठे से चौथे नंबर पर आ गई है. टीम को लगातार 3 हार के बाद पहली जीत मिली है.लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 54 रन जोड़े. लगातार दूसरे मैच में दोनों ने 50 से अधिक रन की साझेदारी की. ऋतुराज 23 गेंद पर 28 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद का शिकार हुए. नंबर-3 पर उतरे सीनियर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा कुछ खास नहीं कर सके. वे 3 गेंद पर एक रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार हुए.
अंबाती रायुडू भी मैच में अच्छा खेल नहीं दिखा सके. वे 8 गेंद पर 10 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार हुए. इसके बाद कॉनवे लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाकर लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 37 गेंद पर 56 रन बनाए. पारी का 16वां ओवर हर्षल पटेल ने डाला. उन्हाेंने ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और रवींद्र जडेजा का बड़ा विकेट भी लिया. उन्होंने 5 गेंद पर 3 रन बनाए. मोईन ने 27 गेंद पर 34 रन बनाए. 19वें ओवर पहली गेंद पर हेजलवुड ने धोनी को आउट करके सीएसके की उम्मीदों को खत्म कर दिया. प्रिटोरियस ने 8 गेंद पर 13 रन बनाए.
इससे पहले धोनी ने सीएसके की ओर से अपने 200वें मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 62 रन जोड़े. इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर 3 विकेट पर 79 रन हो गया. डुप्लेसी ने 22 गेंद पर 38 और कोहली ने 33 गेंद पर 30 रन बनाए. मैक्सवेल 3 रन बनाकर रन आउट हुए.