रोटरी फेमिना ने दी सौगात
रोटरी फेमिना की अध्यक्षा शशि गाडिया के अथक प्रयास से लक्ष्मीनगर विद्यालय बना शहर के पूरबी क्षेत्र का पहला विद्यालय जहां बालिका स्वरोजगार की दिशा में पहल की गई। दिनांक 8 /01/2021 को रोटरी फेमिना द्वारा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया।विदित हो कि रोटरी द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मीनगर में बालिकाओं को स्वरोजगार के प्रोत्साहन हेतु दो सिलाई मशीन एवं एक प्रशिक्षिका की व्यवस्था करवाई गई।साथ ही विद्यालय के पुस्तकालय का भी नवीकरण किया गया।बच्चों के लिए पुस्तकों की व्यवस्था की गई। इनका उद्घाटन रोटरी के वर्तमान डी जी श्री राजन गंडोत्रा जी ने जमशेदपुर की रोटरी फेमिना की अध्यक्षा शशि गाडिया के साथ किया इस अवसर पर ए जी अल्पा के साथ फ़ेमिना की पृथा, गीता, सुदेशना, मोनीदिपा तथा विनीता उपस्थित थी । साथ विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाली छात्राएं भी उपस्थित थी।डॉ अनिता शर्माजी ने सभी का स्वागत किया।राजन जी ने बच्चों को प्रेरित किया कि सुविधाएं जो उन्हें उपलब्ध करवाई वे उसकी सुरक्षा स्वयं करें।अनिता जी ने समस्त रोटरी परिवार एवं अध्यक्ष का धन्यवाद किया जिन्होंने इस विषम परिस्थिति में भी अपने कार्य की गति को बनाये रखा और सकारात्मक सोच को लेकर आज अपने काम को दशा और दिशा दी है।