‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के रोशन सिंह सोढ़ी 25 दिन बाद आखिरकार घर लौट आए
मुंबई. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह आखिरकार घर लौट आए हैं. वह 22 अप्रैल से लापता थे. उनके पिता ने ने दिल्ली में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कर वाई थी. पुलिस ने दिल्ली से लेकर मुंबई तक कई लोगों से पूछताछ की. लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला.
गुरुचरण सिंह अब 25 दिनों बाद घर वापस लौट आए हैं. घर वापस लौटे गुरुचरण से पूछताछ की. इस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि वह इतने से कहां-कहां घूम रहे थे. यह सुनकर पुलिस भी दंग हो गई और आप भी हैरान हो जाएंगे. गुरुचरण सिंह भले ही घर लौट आए हों और उनके पेरेंट्स और फैंस यकीनन इससे खुश होंगे. लेकिन दिल्ली पुलिस को कड़ी मशक्कत की.
गुरुचरण सिंह ने बताया कि वो धार्मिक यात्रा पर थे. उन्होंने दुनियादारी का मोह छोड़ दिया था. वह अमृतसर, लुधियाना और कई सिख धर्म के तीर्थ स्थलों और कई शहरों के गुरुद्वारों में रुके. 25 दिन पंजाब के अलग-अलग शहरों बिताने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि फैमिली ही सबकुछ है और वह घर वापस लौट आए हैं.
इससे सब खुश हैं. बता दें, गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे. लेकिन वह मुंबई नहीं पहुंचे और न ही उनका मोबाइल एक्टिव था. गुरुचरण के पिता ने 26 अप्रैल को दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी.