कुंडहित/जामताड़ा: अंबा से पश्चिम बंगाल की सीमा स्थित चंद्रवाद मोड़ तक लगभग 1 किलोमीटर मुख्य सड़क जर्जर हो गई है! जगह जगह पर सड़क के ऊपरी हिस्सा ध्वस्त हो चुका है!नुकीले- नुकीले पत्थर निकल आया है!जिससे आम जनों को आवाजही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है!सड़क के जर्जर रहने से अंबा,विक्रमपुर,पांचकुड़ी, सटकी, चंद्रवाद सहित दर्जनों गांव के लोगों को प्रभावित होना पड़ता है!इसी रास्ते से लोग थाना मुख्यालय,प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय आवाजाही करते हैं!स्थानीय लोगों ने विभाग से शीघ्र ही सड़क मरम्मत की मांग की है!