पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के अध्यक्षता में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत जिला में गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी/सहायक पदाधिकारी की उपस्थिति में कोषांग द्वारा अब तक संपादित कार्यों की समीक्षा के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत कुल 1344 मतदान केंद्र है।
जिसमें जिला अंतर्गत आने वाले सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 1284 मतदान केंद्र तथा खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 60 मतदान केंद्र हैं। जिले में कुल 10,62,566 मतदाता है तथा जिन में 5,20,037 पुरुष एवं 5,42,504 महिला मतदाता शामिल है। जिला अंतर्गत मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने हेतु जिला के सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से सटे 6 थाना क्षेत्र- नोआमुंडी थाना/जामदा ओ.पी/जगन्नाथपुर थाना/मंझगांव थाना/जराईकेला थाना/मंझारी थाना में चेकनाका का अधिष्ठापन किया गया है। समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्धारित दायित्व का निर्वहन तत्परता के साथ करने तथा चुनाव कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया।
★निर्वाचन हेतु गठित कोषांग★
जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कोषांग (जिला गोपनीय शाखा)- सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, (भा.प्र.से.)
मुख्य निर्वाचन कोषांग (जिला निर्वाचन कार्यालय)- श्री कमलेश्वर नारायण
कार्मिक कोषांग (जिला स्थापना शाखा)- श्री संदीप कुमार मीणा
आचार संहिता कोषांग (अपर उपायुक्त का कार्यालय)- श्री कमलेश्वर नारायण
प्रशिक्षण कोषांग (उप विकास आयुक्त का कार्यालय)- श्री संदीप कुमार मीणा
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन कोषांग (ई.भी.एम.) (ई.भी.एम. वेयर हाउस)- श्री संदीप कुमार मीणा
निर्वाचन व्यय कोषांग (जिला भू-अर्जन कार्यालय)- श्रीमती लिलि एनोला लकड़ा
प्रेक्षक कोषांग (जिला नजारत कार्यालय चाईबासा)- श्री देवेंद्र कुमार
अनुमति कोषांग (अपर उपायुक्त का कार्यालय)- श्री कमलेश्वर नारायण
विधि-व्यवस्था कोषांग (अपर उपायुक्त का कार्यालय)- श्री कमलेश्वर नारायण
I.T/SMS Monitoring & Communication Plan कोषांग- सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, (भा.प्र.से.)
वाहन कोषांग (एस.पी.जी. मिशन बालक उच्च विद्यालय, चाईबासा/आई.टी.आई.)- श्री राजेश एक्का
सामग्री कोषांग मतदाता सूची विखंडीकरण (जिला आपूर्ति कार्यालय)- श्रीमती सुनीला खलको
मतपत्र कोषांग (बैलेट पेपर) (सहायक समाहर्त्ता का कार्यालय)- सुश्री रीना हांसदा
हेल्पलाइन एवं शिकायत कोषांग (जिला पंचायत शाखा)- श्रीमती सविता टोपनो
डाटा प्रबंधन कोषांग (N.I.C.) कार्यालय चाईबासा- श्रीमती सविता टोपनो
मिडिया/स्वीप (जिला जनसम्पर्क कार्यालय)- श्री बंधन लांग
Welfare कोषांग- श्री देवेन्द्र कुमार
ETPBMS कोषांग- श्री अनिमेश रंजन