अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह की संस्थापिका रेखा शर्मा हुईं सम्मानित
राष्ट्र संवाद (ब्यूरो चीफ )बेगूसराय अशोक कुमार ठाकुर
बेगूसराय मिथिला बिहार की पावन धरती पर लिचियों का शहर मुजफ्फरपुर की चर्चित कवयित्री एंव काव्य हिन्दुस्तान अंतर्राष्ट्रीय साहित्य समूह की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा शर्मा’स्नेहा’को अंग वस्त्र सम्मान पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।बताते चलें कि रेखा शर्मा’स्नेहा’ने देश के कई प्रांतों में साहित्य का अलख जगाने का काम किया है। साहित्य सेवा में समर्पित रेखा शर्मा ‘स्नेहा’ को संस्थापक नरेश नाज व डॉ.मीना कुमारी परिहार द्वारा सम्मानित किया गया।
इन्होंने बहुत ही कम समय में एक मुक्तक
जय बिहार हो जय बिहार हो, जय बिहार हो गान गाकर श्रोताओं की खूब बधाइयांँ व तालियांँ बटोरी। इनको बधाइयांँ देने में कवयित्री डॉ.उमा सिंह किसलय,डॉ.अर्चना कुमारी समस्तीपुर,कविता श्रीवास्तव दरभंगा,पटना दूरदर्शन केंद्र की निर्देशिका रत्ना मुंबई,रागिनी प्रसाद मुंबई,
डॉ.सुनंदा केसरी पटना,डॉ.अलका वर्मा सुपौल, एकता कुमारी,रंजीत नंदन पटना,डॉ.सुप्रिया शिखा पटना, वंदना भारद्वाज रिचा वर्मा डॉ. ज्योत्स्ना प्रसाद डॉ.मीना कुमारी मिश्रा नवादा,डॉ.प्रतिभा पाराशर, डॉ.विद्या चौधरी,डॉ.मौसमी सिंह, सुधा पाण्डेय,अमृता श्रीवास्तव, एडवोकेट मुन्नी चौधरी,अनंत कुमारी जहानाबाद,डॉ.पंकज वासनी सीतामढ़ी,और फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के माध्यम से सैकड़ो साहित्यकारों ने बधाइयांँ प्रेषित की रेखा शर्मा स्नेहा ने सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद प्रदान किया।