राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वीर बाल दिवस पर बाल पथ संचलन का आयोजन किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह पथ संचलन गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए और उनसे प्रेरणा लेते हुए संघ के बाल कार्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महानगर के स्वयंसेवकों ने कहा कि यह पथ संचलन चार साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए निकाला गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पथ संचलन का उद्देश्य बाल स्वयंसेवकों को साहिबजादों के त्याग और पुरुषार्थ से प्रेरित करना है, ताकि उनके जीवन में भी ऐसा ही त्याग और समर्पण हो।
संघ के कार्यकर्ताओं ने यह विश्वास जताया कि इस आयोजन से बच्चों को अपने महान इतिहास से जुड़ने और अपने जीवन को साहिबजादों के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलेगी।