ख़राब मौसम के बावजूद सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंच पीएम मोदी ने बढ़ाया चंपाई का हौसला
*कड़वा सच:-*
*राष्ट्र संवाद नजरिया:चंपई ने बदला प्रधानमंत्री मोदी का मन, चंपई का प्रयास दिखाया रंग 90 प्रतिशत जन सैलाब चंपई की मेहनत का परिणाम*
*जिला भाजपा करें आत्म मंथन*
देवानंद सिंह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा रविवार को जमशेदपुर के गोपाल मैदान मे हुईं l आम सभा से पहले उन्हें टाटानागर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह मे शामिल होकर 6 वन्दे भारत ट्रैन को हरी झंडी दिखलानी थी l लेकिन मौसम ख़राब होने के कारण पीएम को रांची एयरपोर्ट से ही यह रस्म अदायगी करनी पड़ी l इधर, गोपाल मैदान मे कोल्हान प्रमंडल से हज़ारों की तदाद मे महिला – पुरुष पहुचे चुके थे – उन्हें देखने, सुनने l आम जन की बात छोड़िये, भाजपा के नेताओं ने भी सोच लिया था कि हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सकेगा l
लेकिन पीएम मोदी ने पिछले 36 घंटे से लगातार जारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या मे दूर – दराज़ से इकठ्ठा लोगों को निराश नहीं किया l वे चाक चौबंद सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुचे और उन्होंने कोल्हान की जनता के प्रति अपना स्नेह दिखलाया l
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी पहली बार झारखंड की धरती पर आये हैँ l
एक और महत्वपूर्ण बात यह भी रही कि भाजपा ज्वाइन करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को पीएम के साथ पहली दफा मंच साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ l चंपाई सोरेन को झारखंड भाजपा ने भरपूर मान – सम्मान भी दिया l होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर पर जगह मिली l तीनों जिले के भाजपाइयों ने मोदी की सभा को सफल बनाने मे जितना मेहनत किया, चंपाई सोरेन और उनके पुत्र सह झामुमो के पूर्व केंद्रीय महासचिव बाबू लाल सोरेन ने भी भरपूर मेहनत किया l