डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
किसी अज्ञात आदमी के साथ आज कोई पार्टनरशिप नहीं कीजिए अपने समय अपनी संपत्ति और अपने प्रतिभा के मूल्य को समझिए
२👏 वृष राशि —
व्यवसाय चाहे किसी भी चीज का हो और सामाजिक नहीं है तो खुलता है सफलता है जिनका चरित्र अच्छा नहीं है जो सामाजिक है और जिनका उद्देश्य अच्छा नहीं है उससे बचिए
३💐 मिथुन राशि —
सुख समृद्धि के लिए आज का दिन बहुत सुंदर है असफलता के वनवास का आज अंत होगा आपके हाथों से ऐसे ऐसे काम होंगे समाज में बहुत नाम होगा
४👏 कर्क राशि —
बहुत सुंदर दिन बहुत सुंदर सफलता मां को खुश रखिए आज योग प्राणायाम कुछ अच्छा भोजन कीजिए श्री शंकर भगवान और श्री गणेश भगवान की आराधना कीजिए
५ 💐सिंह राशि –
बहुत सुंदर सफलता आपके जो काम रूके हुए थे बहुत प्रयास करने के बाद भी जो व्यक्ति आप से बात नहीं कर रहा था धोखा दे रहा था अपने आप को बहुत भारी मन रहा था आज वैसे लोग आपसे बात करेंगे
६ 👏कन्या राशि —
बहुत सुंदर दिन है आपका आपके रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं अपना आत्म बल बढ़ाइए मानसिक रूप से आज तनाव मुक्त रहे
७ 💐तुला राशि —
बहुत सुंदर सफलता तुला राशि वालों के लिए आज थोड़ी असफलता और भारी सफलता है ऐसे काम होंगे आपसे जो सबके लिए संभव नहीं है
८ 🪷वृश्चिक राशि —
कलात्मक निर्णय लेंगे आज आप समाज में आपकी छवि अच्छी रहेगी आज घरेलू सुख और संपत्ति सब कुछ ठीक रहे इसके लिए आपको अंदर से खुश रहना होगा
९ 🌺धनु राशि —
बहुत सुंदर दिन उतने ही सुंदर सफलता बस अपने आक्रामक तेवर को बरकरार रखें आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधि में भी भाग लीजिए अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा
१० 👏मकर राशि —
बहुत सुंदर दिन बहुत सुंदर सफलता और दिनभर ऐसे ऐसे अवसर मिलेंगे आपका मनोरथ पूरे हुए अपना आत्म बल ऊंचा रखें आत्म चिंतन कीजिए जो अच्छे परामर्श देने वाले लोग हैं उनके बातों का लाभ उठा सकते हैं
११💐 कुम्भ राशि —
बहुत सुंदर सफलता और साधारण सफलता मिलेगी आज आपका अवसाद से मुक्त हो जाइए सफलता प्रसन्नता और हंसता खेलता हुआ जीवन आपके सामने खड़ा है श्री राधा कृष्ण जी एवं महादेव की पूजा की माथा दर्द की समस्या है थोड़े से सावधानी रखें
१२🚩मीन राशि —
बहुत खुश करने वाला दिन है आज आपका आपकी समस्या आपके सत्र और आपकी बीमारी सब कुछ आपके नियंत्रण में होंगे नहीं चाहने पर भी आपको सामाजिक और पारिवारिक डेटन का निर्वाह करना होगा
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड
मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503