रांची : बीडीओ का ट्रांसफर स्थगित
रांची: सरकार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के ट्रांसफर स्थगित कर दिया है। इसका आदेश ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अजय कुमार सिंह ने जारी किया। इसकी जानकारी सभी उपायुक्त व उप विकास आयुक्त को दी है।
आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग द्वारा द्वितीय विशेष मतदाता पुनरीक्षण में संबद्ध पदाधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन पर मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की तिथि 25 जुलाई से मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 20 अगस्त, 2024 तक पाबंदी लगाई गई है।
उक्त के आलोक में विभागीय निर्गत अधिसूचना (संख्या-2664 से 2724-सह-पठित-ज्ञापांक-2725, दिनांक-24.07.2024) को अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है। इस अधिसूचना के तहत 61 बीडीओ की ट्रांसफर और पोस्टिंग की गई थी।