रांची: स्कूल बस पलटने से बस में सवार लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों घायल
रांची// मांडर थाना क्षेत्र के चुंद में स्कूल बस पलटने से बस में सवार लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों के घायल होने की खबर । स्कूल बस चुंद स्थित संत नारीया स्कूल की बताई जा रही है।
घटना सुबह उस समय घटी जब बस चालक बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था और बस अनियंत्रित होकर गढ्ढा नुमा खेत में जा पलटी ।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल सभी बच्चों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया
जहां उनका इलाज किया जा रहा है । जानकारी अनुसार सभी बच्चे सुरक्षित है।