रामगढ़ :मांडू पुलिस के द्वारा डेढ़ करोड़ का डोडा जप्त
मांडू के समीप इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप हेसागढ़ा के परिसर में खड़ा ट्रक में छुपा कर ले जाया जाता था डोडा।।
रामगढ़ एसपी का गुप्त सूचना के आधार पर मांडू पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई ।।
मांडू थाना क्षेत्र हेसागढ़ा समीप इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी ट्रक संख्या PB 23T 1707 खाली ट्रक में भारी मात्रा में डोडा को किया जप्त.
ट्रक में अवैध सुखा डोडा एवं सोयाबीन के मिश्रण के साथ में रखा गया था डोडा, रामगढ़ एसपी की गुप्त सूचना मांडू पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई, डोडा का अवैध परिवहन और व्यापार करने के आरोप में ट्रक से बरामद डोडा, मुढ़ी, कागजात और अन्य सामग्री को जप्त कर ट्रक मालिक के ऊपर कारवाई की जा रही है, पकड़ाया हुआ ट्रक हरियाणा का बताया जा रहा है,
, पकड़ाया डोडा पंजाब ले जाया जा रहा था, पुलिस पूरे मामले को लेकर अनुसंधान कर रही है, फिलहाल ट्रक का चालक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।। डोडा का मार्केट मूल्य डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रहा है।।