आगामी रामनवमी त्योहार को लेकर रामगढ जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला एवं मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया
रामगढ़ : अगामी आम लोकसभा निर्वाचन-2024, रामनवमी त्योहार के मद्देनजर किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति में असामाजिक तत्वों एवं हुड़दंगियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, विधि-व्यवस्था संधारण के पूर्वाभ्यास हेतु उपायुक्त रामगढ़, चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़, डॉ० बिमल कुमार के द्वारा पुलिस केन्द्र रामगढ़ परिसर में राईट कंट्रोल मॉक ड्रील का संचालन किया गया।
साथ ही रामगढ़ शहर की विभिन्न जगह पर फ्लैग मार्च निकाला गया रामगढ़ शहर में थाना चौक चट्टी बाजार सौदागर मोहल्ला बाजार चौक सौदागर मोहल्ला मस्जिद चैती दुर्गा मंदिर पुरनी मंडप कर्बला चौक बुढ़वा महादेव मंदिर नईसराय हेसला अरगड्डा में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस मॉक ड्रील और फ्लैग मार्च में अनुमण्डल पदाधिकारी रामगढ़, आशीष गंगवार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ प्रमेश्वर प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) फौजान अहमद, थाना प्रभारी रामगढ़ अजय साहू, परिचारी प्रवर रामगढ़ मन्टू यादव, पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं सी०आर०पी०एफ० 218 डी० बटालियन के सशस्त्र बलों द्वारा हिस्सा लिया गया।