रामगढ : अपराधियों के दल ने कोलयरी सिरका कार्यालय में धावा बोलकर दो होमगार्ड व दो बिजली कर्मीयो को बनाया बंधक, दहशत
आंफिस के 18 कमरों का ताला टूटा, पेंशन कक्ष से सीपीओ, मेडीकल खाता गायब, प्रबंधन आंकलन में लगा, हो रही चर्चा
रामगढ़ । रामगढ़ थाना क्षेत्र के सीसीएल सिरका परियोजना आंफिस में बीते रात्रि रविवार को अज्ञात 25 की संख्या में नकाबपोश पारंपरिक हथियारो से लैश अपराधियों के दल ने धावा बोला।
बदमाशों ने कैश ऑफिस में तैनात होमगार्ड जवान प्रकाश बेदिया, होमगार्ड अखिलेश भारती, बिजली विभाग के मैकनिकल फिटर अनिल कुमार सिंह, बिजली मिस्री मनोज कुमार को गालीगलौज करते हुए कब्जे में कर बंधक बना लिया। बताया गया कि सिरका परियोजना आंफिस के सीडीएस, केश ऑफिस, सुरक्षा कार्यालय, सिविल ऑफिस, सर्वे ऑफिस, सीएमपीएफ, पेंशन कक्ष, ईएंडएम कमरे, पुराना वर्कशॉप आदि कक्षो के कुल 18 दरवाजों का ताला तोड़ा गया। चर्चा है कि पेंशन ऑफिस से कंप्यूटर सीपीओ, मेडिकल खाता गायब हो गए हैं।
इस दौरान सीसीएल गस्ती दल के द्वारा गमछे से हाथ पैर बांधकर बंधक बने सुरक्षा कर्मीयो के पास बार बार फोन किया जा रहा था, लेकिन जवाब सही नहीं लगने पर पेट्रोलिंग पार्टी सिरका ऑफिस आ पहुंची। तब तक बदमाशों का ग्रुप निकल चुंका था। दूसरे दिन रामगढ़ पुलिस सोमवार सुबह 7:30 बजे सिरका परियोजना कार्यालय जानकारी लेने पहुंची। वहीं प्रबंधन सिरका घटना के आंकलन व कारवाई में लगा हुआ हैं।