राखी सावंत ने कहा कि अब वो मर्दों का रिकॉर्ड तोड़ेंगी और ज्यादा बॉयफ्रेंड्स बनाएंगी
राखी सावंत की पहले रितेश से कथित शादी और फिर आदिल खान दुर्रानी से निकाह हुआ था। पहली शादी में रितेश ने छोड़ दिया और दूसरी शादी में आदिल को राखी ने सलाखों के पीछे भेज दिया। अब उनसे तलाक लेना चाह रही हैं। अपने वकील से वो इस प्रॉसेस को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कह भी रही हैं। हालांकि अभी इसमें कितना समय है, ये तो उनके वकील और राखी ही जानें। फिलहाल तो आदिल जेल में हैं क्योंकि एक्ट्रेस ने उन पर धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।
मगर अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह अपने नए अफेयर्स के हिंट दे रही हैं। उनका नाम किसी लकी से जोड़ा जा रहा है, जिसको वो अपना दोस्त बताती हैं। उनसे पैप्स ने पूछा कि लकी कौन है? तो राखी ने कहा, ‘लकी मेरा दोस्त है। देखो एक बात बताती हूं। मेरा किसी के साथ कोई अफेयर नहीं है। ओके… समझो यार। अभी मेरा तलाक हुआ नहीं है।
‘एक सवाल के जवाब में राखी बोलीं, ‘कौन-सी किताब में लिखा है? सिर्फ हिंदुस्तान के बॉर्डर पर लिखा हुआ है। कि अगर लड़की विधवा हो जाए तो प्यार नहीं कर सकती। तलाक हो जाए तो प्यार नहीं कर सकती। तुम मर्द लोग, एक टाइम पर 4-4 लड़कियां रखते हो। 5-5 गर्लफ्रेंड्स रखते हो। मैं क्यों नहीं कर सकती। सारे मर्दों का रिकॉर्ड मैं ब्रेक करूंगी। और 10-10 अफेयर्स करूंगी।’