जयपुर. बाड़मेर जिले में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया जहां तीन बदमाशों ने गाड़ी में बारी-बारी से पति के सामने पत्नी से दुष्कर्म किया हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गैंगरेप के करने के बाद जब विवाहिता को गाड़ी नीचे उतारा तो समय उसकी तबीयत सही नहीं थी. पुलिस ने विवाहिता का अस्पताल में इलाज करवाया और वहीं पर पीड़िता का मेडिकल भी करवाया दिया. तबीयत ठीक होने पर पुलिस ने विवाहिता और उसके पति को घर भेज दिया.मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पति-पत्नी दोनों बाइक पर बालोतरा से सरणु होते हुए बाड़मेर आ रहे थे. इस दौरान सरणु टोल से निकलते ही इको गाडी में चार बदमाशों ने बाइक को रुकवाया और एक युवक बाइक को लेकर चला गया. तीन युवको ने पति के साथ मारपीट कर पति और विवाहिता को गाडी में बिठा दिया. पति के सामने तीनों लड़कों ने पत्नी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद दोनों को सरणु टोल से कुछ किलोमीटर दूर को उतार दिया. गंभीर हालात में देखते ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमने पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर कमठाई निवासी चुनाराम (20) पुत्र साजन राम बाबूलाल (21) पुत्र भोमाराम, नरेश जाट उर्फ नेनाराम जाट (18) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.