दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा ,बेगुसराय : तेघड़ा प्रखंड के रातगाव पंचायत के वार्ड संख्या 13 और 14 में कटाव पीड़ित लोग त्राहिमाम में हैं । पानी घर के पास पहुंच चुका है । यहां के किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि गंगा में विलीन हो चुकी है । अब सिर्फ घर बची है । बाढ़ दस्तक दे रहा है और जिला प्रशासन भोज के समय कोहरा रोकने का काम कर रही है । सात महीना पहले जिला प्रशासन यहां निरीक्षण करने आए थे । स्थानीय लोगों को आशा दिलाया गया था लेकिन एक काम नहीं हुआ । आज नदी के किनारे खड़ा होने में हमें डर लग रहा है कब मिट्टी नीचे चला जाएगा । स्थानीय लोगों का खेत चला गया । फसल चली गई । बाढ़ का दस्तक चल रहा है और जिला प्रशासन आंख मूंदकर सोई हुई है । जिला अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं । जिला प्रशासन के निकम्मा पन के हम खिलाफ हैं । पूरे जिले में यहां के मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन को हम ठप कर देंगे अगर जिला प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर ठोस कार्रवाई शुरू नहीं की यहां के लोग जिला प्रशासन को ठप कर देंगे । यह बातें राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने प्रखंड क्षेत्र के रातगांव पंचायत अंतर्गत विशौआ और भगवानपुर चक्की पर गंगा में हो रहे कटाव का निरीक्षण के दौरान कहीं। राज्यसभा सदस्य के कटाव स्थल पर पहुंचने के साथ ही स्थानीय लोगों ने राज्यसभा सदस्य को घेर लिया और मांग किया कि वार्ड संख्या 13 और 14 गंगा की गोद में कब समा जाएगी पता नहीं । हम लोगों को पूर्णवास की व्यवस्था की जाए ताकि हम लोग चैन से जी सके । यहां पर हम लोग दहशत में जीने को है मजबूर । लगातार हो रही है गंगा नदी में कटाव लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी ठोस कार्य शुरू नहीं किया गया । राज्यसभा सदस्य के निरीक्षण के दौरान जिला के पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर सिंह,सुनील कुमार सिंह, कृष्णनंदन सिंह,अविनाश कुमार सिंह शम्भू सहित प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे