राहुल गांधी ने मोदी पर कसा तंज, बोले पीएम चाहते हैं आप मोबाइल देखो, जय श्री राम बोलो और भूखे मर जाओ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्यप्रदेश में है। आज यानि की मंगलवार को उनका काफिला राघौगढ़ से चलकर शाजापुर पहुंचा।
इस यात्रा में उनके साथ एमपी के पूर्व सीएम दिग्विज्य सिंह, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मौजूद रहे। यहां उन्होंने रोड शो किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि पीएम चाहते हैं कि आप मोबाइल देखो, जय श्री राम बोलो और भूखे मर जाओ।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातिवाद और धर्मवाद को बढ़ावा देते हुए आपस में लड़वा रहे हैं।
वहीं राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा भाषा को भाषा से लड़ाती है। धर्म को धर्म से लड़ाती है। जाति को जाति से लड़ाती है।
इन मुद्दों के खिलाफ हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि रील्स ने देश के युवाओं को बेरोजगार बना दिया है। वे सारा दिन बैठकर रील्स स्क्रोल करते हैं। इन युवाओं को न्याय दिलाने के लिए मेरी यात्रा का मकसद है।