
रघुवर दास ने लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद, कॉलोनी की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन


राष्ट्र संवाद संवाददाता

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास सोमवार को वास्तु विहार वेलफेयर सोसाइटी के दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे। उन्होंने मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और सोसाइटी के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पूजा के संरक्षक देवानंद सिंह, कुमुद कुमार मिश्रा, एम. कमल कुमार, अध्यक्ष संजीव सिंह, महासचिव सत्येंद्र वर्मा, सेक्रेटरी धीरज कुमार, रतन कुमार, लालमोहन ठाकुर, शिवकुमार उर्फ कुंदन, जैसी मांझी, पप्पू जी, बुद्धि सिंह रावत, के. डी. रंजन, अमन कुमार एवं उनकी पूरी टीम मौजूद रही।
रघुवर दास ने कॉलोनी में व्याप्त विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली और लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा ताकि स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके।
पूजा पंडाल में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा के पूर्व महामंत्री राकेश सिंह को अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया

