नई दिल्ली. राफेल नडाल ने लाल बजरी पर नया रिकॉर्ड कायम किया. वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने. कैस्पर रुड ने दूसरे सेट में 3-1 की बढ़त बनायी थी लेकिन नडाल के अनुभव के आगे उनकी एक ना चली. नडाल ने इसके बाद लगातार सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. स्पेन के इस खिलाड़ी ने 2005 में 19 साल के उम्र में पहली बार यहां खिताब जीता था और इस टूर्नामेंट में तभी से उनका दबदबा कायम है. राफेल सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में भी उन्होंने दिग्गज रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच पर दो खिताब की बढ़त बना ली है. फेडरर चोटिल होने के कारण पिछले काफी समय से खेल से दूर हैं तो वहीं जोकोविच कोविड-19 टीकाकरण विवाद के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल सके थे.नडाल ने हाल के दिनों में बार-बार कहा है कि उनकी उम्र और पैर के पुराने दर्द को देखते हुए यह सुनिश्चित नहीं है कि कौन सा मैच उनका आखिरी होगा. ‘कोर्ट फिलिप चैट्रियर’ में उनकी लय को देखकर हालांकि ऐसा नहीं लगा. नडाल के पास टेनिस इतिहास में अमर होने का मौका है. इसके लिए उन्हें तीन और ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने होंगे. टेनिस में राफेल नडाल से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब सिर्फ मार्गरेट कोर्ट (24) और सेरेना विलियम्स (23) ने जीते हैं. सेरेना विलियम्स भी हाल के दिनों में चोटों से परेशान रही हैं. उनके पास भी कुछ साल पहले मार्गरेट कोर्ट का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका था. नडाल के पास इस साल विंबलडन और अमेरिकी ओपन भी जीतने का मौका है. विंबलडन इसी महीने 27 जून से शुरू होगा. यहां एक बार फिर नडाल को नोवाक जोकोविच से कड़ी टक्कर मिल सकती है.