मशाल जुलूस निकाल दी गई पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि
बलजीत सिंह
कश्मीर के पुलवामा में शहीद हूए शहीदों को मशाल जुलूस निकालकर श्रधांजलि दी गयी। किसान आंदोलन एकजुटता मंच के सदस्यों ने पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए रविवार शाम को मानगो के खंडा चौक से गांधी मैदान तक मशाल जुलूस निकाला।
मशाल जुलूस मानगो के खण्डा चौक से आरम्भ हुआ जो गांधी मैदान तक गया और वहां से फिर वापस खण्डा चौक पर आकर समाप्त हुआ। जुलूस में हर उम्र के लोग शामिल हुए। किसान आंदोलन एकजुटता मंच के सदस्यों में विशेषरूप से मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, हरजिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, हरदीप सिंह, सुखवंत सिंह, सुमित रॉय, बाबु नाग, पवन पाण्डेय, प्रभजोत सिंह, हीरा सिंह और अन्य सदस्यों ने खण्डा चौक पर शहिदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और मोमबत्तियां जलायी गयी।
इस अवसर पर बोलते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि जवानों का बलिदान कभी नही भुलाया जा सकता।
जुलूस के दौरान शहीद जवानों की अमर शहीदी को नारों के माध्यम से श्रधांजलि दी गयी। जुलूस में किसान आंदोलन के समर्थन तथा केंद्र सरकार के किसान बिल के विरोध में भी नारे लगाये गये।