करोड़ों की संपत्ति का नुकसान, सुनियोजित षड़यंत्र के तहत चोरीःसरयू राय
कदमा के कंवेंशन सेंटर का सरयू राय और जेएनएसी के उप नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को कदमा स्थित कंवेंशन सेंटर के बंद पड़े भवन का निरीक्षण किया और जेएनएसी के उप नगर आयुक्त को भवन की मरम्मत कराकर उसे चालू कराने का निर्देश दिया। इस कंवेंशन सेंटर का निर्माण श्री राय की अनुशंसा पर नगर विकास विभाग द्वारा 2018 में आरम्भ हुआ और क़रीब 12.30 लाख के व्यय पर 2021 में पूरा हो गया।
यहां जारी एक बयान में श्री राय ने कहा कि भवन का निर्माण कराने वाली नगर विकास विभाग की संस्था जुड़को ने अभी तक कंवेंशन सेंटर को जेएनएसी को हस्तगत नहीं कराया है। भवन के तीनों तल्लों में लगे फाल्स सीलिंग, सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर के तांबा के केबुल और एसी मशीनों की चोरी हो गई है। चोरों ने पूरे सीलिंग को तोड़कर क्षत-विक्षत कर दिया है। प्रवेश द्वार एवं खिड़कियों और उनमें लगे शीशों को तोड़ दिया है। फर्श एवं दीवारों को नुक़सान पहुंचाया है। ऐसा लगता है कि एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत चोरी एवं तोड़-फोड़ को अंजाम दिया गया है। क़रीब 2.5 करोड़ रूपया से अघिक सरकारी संपत्ति के नुक़सान पहुँचा है। आश्चर्य है कि जुडको ने इस बारे में एफआईआर तक दर्ज नहीं कराया है।
शनिवार को श्री राय ने जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ कंवेंशन सेंटर का गहन निरीक्षण किया तो पाया कि भवन का जो नक़्शा नगर विकास विभाग ने पारित किया था, उसमें काफ़ी बदलाव कर दिया गया है। भवन की सारी खिड़कियां बंद कर दी गई हैं। नतीजतन कंवेंशन सेंटर भवन माचिस की डिबिया बन गया है। यह बदलाव किसके द्वारा हुआ है और किसने इसका आदेश दिया है, उसकी जांच कराने का आदेश भी उन्होंने जेएनएसी को दिया।
श्री राय के अनुसार, कंवेंशन सेंटर के भीतर के तीनों तल्लों में लगे क़ीमती सामानों की चोरी हो गई है। सीलिंग को तहस नहस कर दिया गया है। यह काम एक दिन का नहीं है। इसमें महीनों लगे होंगे। इससे सटे तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री का निवास है, भारी सुरक्षा बंदोबस्त रहता था। फिर भी इतनी बड़ी चोरी हो जाना आश्चर्यजनक है। इसकी जांच होनी चाहिए और ज़िम्मेदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। जुडको के उपर सरकारी संपत्ति नष्ट कराने की कार्रवाई होनी चाहिए और पूछा जाना चाहिए कि नुकसान का पता होने पर एफआईआर क्यों नहीं किया और भवन के डिज़ाइन में परिवर्तन कैसे हुआ?
सरयू राय ने जेएनएसी के उप नगर आयुक्त को भवन का क़ब्ज़ा लेने और मरम्मत कराकर इसे चालू कराने का निर्देश दिया और कहा कि कंवेंशन सेंटर भवन जिस हालत में है, उसी हालत में इसका प्रभार वे जुडको से ग्रहण कर भवन में गतिविधियां चालू कराएं। भवन चालू होने से जेएनएसी को आर्थिक लाभ होगा और कदमा का यह इलाक़ा जगमगा जाएगा। चोरी का एफआईआर कराने का निर्देश भी उन्होंने दिया।P