बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार पूर्व में ‘प्रॉपर्टी डीलर’ की गोली मारकर हत्या
बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार पूर्व में शुक्रवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने 50 वर्षीय एक ‘प्रॉपर्टी डीलर’ की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है। जब वह अपनी ‘स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) चला रहा था, तो हमलावरों ने कथित तौर पर उसे घेर लिया और उस पर गोलियां चला दीं।
सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें पीड़ित चालक सीट पर खून से लथपथ हालत में पड़ा दिखाई दिया। सुबह करीब सात बजकर 15 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में सूचना मिली कि एसबीआई कॉलोनी के पास गोलीबारी हुई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाया गया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी की जांच कर रहे हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और हर पहलू से मामले की जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं। प्रथम दृष्टया हमें लगता है कि हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है।’’