महाविद्यालय में घूम घूम कर समस्या का किया गया संग्रह
बेगूसराय: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई के द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय प्रवास कार्यकर्ताओ के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के तहत एसबी एसएस कॉलेज व एस के एम कॉलेज में प्रवास किया गया। मौके पर उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि महाविद्यालय में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है आज जब कार्यकर्ता जब कॉलेज के विभिन्न विभागों में गए तो सभी विभागाध्यक्ष का यही कहना है कि हम सभी यहां पढ़ाने हेतु समय से आते हैं लेकिन एक छात्र छात्रा पढ़ने हेतु नही आते हैं। आखिर क्या वजह है कि छात्र छात्रा अपने महाविद्यालय से विमुख है ,सिस्टम में खराबी एक दिन में नही आई है।
इसके लिए छात्र व महाविद्यालय ,यूनिवर्सिटी प्रशासन ,सरकार, अभिभावक सभी दोषी हैं। इनमें से कोई भी अपने जिम्मेदारी का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक नही कर रहे हैं। आखिर यूनिवर्सिटी में नामांकित लाखो छात्र छात्रा बिना पढ़े डिग्री लेकर क्या हासिल करेंगे। इस डिग्री की उपयोगिता क्या होगी। इसका जबाब कौन देंगे। मौके पर उपस्थित विभाग संयोजक सोनू कुमार व जिला संयोजक पुरषोतम कुमार ने कहा कि एबीभीपी महाविद्यालय स्तर का समस्या को संग्रह कर रही है। 5-6 अप्रैल को पूरे बिहार में समस्याओं का संग्रह किया गया। अब इसके समाधान की प्रान्त स्तरीय योजना भी बन रही है। साथ ही साथ जिन समस्या का समाधान महाविद्यालय स्तर से होगा उसके समाधान हेतु प्राचार्य से आग्रह किया जायेगा। छात्र हितों में अगर वो हमारे बातों को नही मानते हैं तो हम सब जोड़दार तरीके से आंदोलन करेंगे।प्रान्त छात्रा सह प्रमुख स्वेत निशा व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कमल कश्यप ने कहा कि यूनिवर्सिटी छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ कर रही है ,हर बार जब रिजल्ट जारी होता है तो बेगूसराय के हजारो छात्र छात्राओं का रिजल्ट प्रमोट व पेंडिंग कर दिया जाता है।
ऐसा यूनिवर्सिटी प्रशासन करना बंद करें। जिनके वजह से बार बार ऐसा हो रहा है उनपर कार्रवाई किया जाय। मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आदित्य कुमार व नगर मंत्री दिव्यम कुमार ने कहा कि महिला कॉलेज व आरसीएस कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढाई ,बखरी ,बलिया व तेघड़ा में डिग्री कॉलेज भवन निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सहित अन्य मुद्दों पर एबीभीपी प्रयास कर रही है।मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य निशान्त झा , रजत ,रौशन ,मासूम ,अमर ,अमन ,प्रह्लाद ,कौशिक ,सत्यम ,अनुप्रिया ,प्रियदर्शनी ,पल्लवी सहित अन्य मौजूद रहे।