नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में भाग लेकर लौटे घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला
नेपाल के सिरहा जिला में अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद, नेपाल द्वारा 20 एवं 21 दिसंबर को आयोजित 35 वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में भाग लेकर घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी लौट आए हैं। उक्त सम्मेलन में भारत एवं नेपाल के बीच सांस्कृतिक संबंध बनाने में लोकदेव सलहेस का योगदान विषय पर इन्होंने अपना व्याख्यान दिया।
सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री डा बाबूराम भट्टराई मुख्य अतिथि थे। इस समारोह में प्राचार्य डॉ रवीन्द्र कुमार चौधरी ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ बाबूराम भट्टाराई को अपनी चर्चित पुस्तक समकालीन मैथिली लेखक कोश भेंट की। इस पुस्तक में भारत एवं नेपाल के 1000 से अधिक समकालीन मैथिली लेखकों का परिचय संग्रहित है। इस पुस्तक को देखकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ भट्टराई बेहद खुश हुए। उन्होंने इसके लिए प्राचार्य डॉ चौधरी को बधाई दिया और इसे दोनों देशों के मैथिली लेखकों को जोड़ने वाली पुस्तक बताया।
इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद के संस्थापक डॉ धनाकर ठाकुर, परिषद के अध्यक्ष डॉ अशोक अविचल, महासचिव नारायण यादव, सम्मेलन के संयोजक व अंतराष्ट्रीय मैथिली परिषद, नेपाल के अध्यक्ष रामरिझन यादव के अलावे स्थानीय सांसद, जनप्रतिनिधि, मैथिली साहित्यकार एवं काफी संख्या में भारत एवं नेपाल के डेलिगेट्स उपस्थित थे।