बिड़ला मन्दिर का जीर्णाेद्धार स्थानीय विधायक सरयू राय जी के द्वारा किया जा रहा है इस संबंध में सूर्य मन्दिर समिति के मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा से पूछे जाने पर श्री मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विगत एक वर्षों से पूर्वी के विधायक से विभिन्न समाचार पत्रों एवं चैनलों के माध्यम से सूर्य मन्दिर समिति उनसे अनवरत सवाल पुछ रही थी,
आखिर देर से ही सही विधायक जी नींद से जगे। प्रसन्नता हो रही है, उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ यथाशीघ्र बिड़ला मन्दिर का जीर्णाेद्धार होना चाहिए। साथ ही इन्होंने यह भी कहा अपने कार्यकाल का बचे हुए समय का विधायक जी सदुपयोग करें,
जनहित से जुड़े हुए कार्य पर ध्यान दें जिससे पूर्वी की जनता का कल्याण हो सके। आज जमशेदपुर पूर्वी में अनेकों तरह की समस्याएँ मुँह फाड़े विधायक जी का का बाट जोह रही है।