प्रकाश तिवारी बने आधुनिक पावर के प्रबंध निदेशक
आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के निदेशक मंडल के द्वारा प्रकाश तिवारी को कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
इससे पूर्व श्री तिवारी एनटीपीसी में निदेशक (ऑपरेशन) के रूप में कार्यरत रह चुके हैं।
एमडी का पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद, श्री तिवारी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये विभिन्न विभाग प्रमुखों के साथ अपनी पहली बैठक कर विभागीय कार्यकलापों की जानकारी प्राप्त की और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। श्री तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा की आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के अनुभवी एवं उत्साहित युवाओं की टीम का नेतृत्व करने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं और आशान्वित हैं कि कंपनी में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को साथ में लेकर इस कंपनी को विकास के अगले चरण पर ले जाने की पुरजोर कोशिश करेंगे।