जामताड़ा: बंदर के काटने या जंगली जानवर के हमले में घायल होने के बाद इलाज कराने में अब पैसा आड़े नहीं आएगा.
राज्य सरकार ने जंगली जानवर के काटने या हमले में घायल होने वाले लोगों के इलाज के लिए भी मुआवजा राशि देने का प्रावधान किया है।
जंगली जानवर के हमले में जख्मी और उस पर इलाज में होने वाले खर्चा के हिसाब से मुआवजा की राशि दी जा रही है. इसी क्रम में आज *नाला विधान सभा के लोकप्रिय विधायक श्री रबिन्द्रनाथ महतो जी* ने कुंडहित के वन विभाग कार्यालय परिसर में ज़रूरतमंद को सोलर लाइट सेट एवं मुआवजा राशि का वितरण किया.