सतपुड़ा भवन में आग लगने से सियासी लपटें हुईं तेज, कांग्रेस बोली- मध्य प्रदेश से जा रही है BJP सरकार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग से उठने वाली सियासी लपटें अब तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा पर हमला बोला। कांंग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश से भाजपा सरकार जा रही है।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को सतपुड़ा भवन में आग लग गई। आग ने 12 हजार सरकारी फाइलों को अपने आगोश में समेट लिया। इसी के साथ सियासी लपटों का तेज होना शुरू हो गया और सियासी बयानबाजी के तीर चलने लगे।
सतपुड़ा भवन में कब लगी आग?
सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम चार बजे आग लगी। आग में हजारों फाइलें जलकर खाक हो गईं। सेना, सीआईएसएफ और दमकल कर्मियों ने करीब 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि इस आग से चार मंजिल का करीब 80 फीसद हिस्सा जल गया है।
सतपुड़ा भवन में पहले भी लगी थी आग
सतपुड़ा भवन में कुल छह मंजिल हैं। आग तीसरी मंजिल पर आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में लगी। बताया जाता है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। आग लगने के बाद सभी कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इससे पहले भी 2018 में यहां आग लगी थी।
कांग्रेस ने कहा- एमपी से जा रही भाजपा सरकार
सरकारी फाइलों को जलने को लेकर कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज के दफ्तर की आग बता रही है कि भाजपा सरकार मध्य प्रदेश से जा रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान राज्य सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सरकार ने क्या कहा?
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। वहीं, मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने कहा कि सारा प्रशासन आग को काबू करने में लगा हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद स्थिति की निगरानी की।