चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय: थाना क्षेत्र के नौला वहियार से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद होने का समाचार प्रकाश में आया है ।जिसकी पहचान उक्त गांव के वार्ड संख्या 9 निवासी रामबालक पासवान के लगभग 40 वर्षीय पुत्र अर्जुन पासवान के रूप में हुई है।शव मिलने की खबर मिलते ही ग्रामीणों का भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई । उक्त शव एक प्रति खेत से बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुट गए थे। लगभग साढ़े पांच बजे शाम तक शव मृतक के घर के सामने पड़ा हुआ था। मृतक को पत्नी व दो किशोर पुत्र है, जिसके माथे से पिता का साया उठ गया। मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारणों का पता चल सकेगा।