_
उत्तम कुमार सिंह की रिपोर्ट
बलिया: डंडारी_:मुहर्रम पर्व को लेकर डंडारी पुलिस ने थाना क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च अंचलाधिकारी वह वीडियो भी रहे मौजूद, डंडारी थाना क्षेत्र में मोहर्रम पर्व को लेकर डंडारी थाना की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च , शुक्रवार को डंडारी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार प्रभारी अंचलाधिकारी अशोक कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी असीम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में मोहर्रम पर्व को लेकर विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया वहीं थाना क्षेत्र के कटहरी, बाक, डंडारी , तेतरी, बिशनपुर, सोहलपुर , सिसौनी इत्यादि ग्रामों में पहुंचकर शांतिपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की गई है, साथ ही हर वर्ष की भांति शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की अनुमति दिया गया, वही फ्लैग मार्च में शामिल हुए डंडारी थाना के एसआई राकेश कुमार चौधरी जितेंद्र कुमार व दर्जनों सशस्त्र बल एवं ग्रामीण पुलिस शामिल हुए वहीं विभिन्न गांवों में पहुंचकर मुस्लिम समुदायों के लोगों से मिलकर तमाम अधिकारियों के द्वारा उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया, वही किसी भी समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना देने की बात कहीं गई।