झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाह हो गई है पुलिस की बर्बरता इसका सबूत है
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश कर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ हाथापाई की
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस का विरोध लगातार तीसरे दिन भी जारी है। राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट को दिल्ली पुलिस ने बुधवार (15 जून, 2022) को हिरासत में ले लिया। कांग्रेस के तमाम नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय से लेकर ईडी दफ्तर तक हल्ला बोला। इस दौरान पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ दिल्ली पुलिस ने हाथापाई और बदसलूकी की।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाह हो गई है पुलिस की बर्बरता इसका सबूत है
इस बीच यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पुलिस पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई और गाली गलौज का आरोप लगाया है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा, “AICC मुख्यालय में घुसकर दिल्ली पुलिस की बर्बरता के नंगे नाच का ये सबसे बड़ा सुबूत है, पंजाब युवा कांग्रेस के साथी पैरी मान के साथ दिल्ली पुलिस की हरकत का गांधीवादी तरीके से करारा जवाब दिया जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश कर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ हाथापाई की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार की पिट्ठू दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर गई। 75 साल में जो नहीं हुआ, मोदी सरकार की पिट्ठू पुलिस ने बीजेपी के इशारे पर किया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने कार्यालय के अंदर घुसकर लाठीचार्ज किया। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं होता कि राजनीतिक कार्यालय के अंदर घुसकर पुलिस लाठचार्ज करे, हम इसकी निंदा करते हैं। दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है इसलिए केंद्र को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस की महिला कांग्रेस के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वो पुलिस से भिड़ गईं। प्रदर्शन कर रहीं महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ चल रही है। आज लगातार तीसरे दिन उनसे ईडी पूछताछ कर रही है।