राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : बीते 14 मार्च को बागबेड़ा थाना अंतर्गत कृष्णापुरी में महेश प्रसाद नामक व्यक्ति के साथ मारपीट एवं फायरिंग कर घायल करने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में संदीप सिंह और राकेश शर्मा शामिल है पुलिस ने उनके पास से एक 9 एमएम का पिस्टल, एक मैगजीन और 7.6 एमएम का दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसकी जानकारी सोमवार को सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हुआ था. 14 मार्च को संदीप सिंह, राकेश शर्मा और धीरज सिंह ने महेश प्रसाद के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जिसमें महेश प्रसाद घायल हुए. हालांकि अब वह खतरे से बाहर हैं. कांड के उद्वेदन को लेकर एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मतलाडीह से संदीप सिंह और राकेश शर्मा को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. धीरज की तलाश जारी है. गिरफ्तार अभियुक्तों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.