मांझागढ़,गोपालगंज:आर्म्स एक्ट के मामले में करीब एक वर्षो से फरार नामजद अभियुक्त को मांझागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा बताते चले कि एक वर्ष पूर्व मांझागढ़ थाना क्षेत्र दुलडुलिया रेलवे ढाला के समीप एक बगीचे में आधा दर्जन अपराधी किसी बड़े घटना देने की अंजाम देने की प्लान बना रहे थे । कि मांझागढ़ पुलिस त्वरित करवाई करते हुए चार अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिसमें फरार दो अपराधियो को पुलिस एक वर्ष से तलाश रही थी जिसमे एक अपराधी को पुलिस ने शनिबार की रात्री छपेमारी कर गिरफ्तार करने के पश्चात रविवार को जेल भेज दिया गिरफ्तार अपराधी की पहचान मांझागढ़ पुलिस के अनुसार मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दुलडुलिया गांव के मुस्ताक अली के पुत्र सदाम अली के रूप में की गई है ।