राष्ट्रीय कवि संगम के बैनर तले तुलसी भवन में काव्य गोष्ठी का आयोजन
” राष्ट्रीय कवि संगम ” के बैनर तले काव्य गोष्ठी का आयोजन तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि संगम के महामंत्री सरोज झारखंडी जी ने जमशेदपुर की जिलाध्यक्ष निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी जी को घोषित किया।इसके संस्थापक बाबूजी जगदीश मित्तल जी हैं
और राकेश श्रीवास्तव नाजुक जी राष्ट्र अध्यक्ष हैं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेविका मंजू ठाकुर अध्यक्षता श्यामल सुमन जी विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र पाण्डेय शैल जी एवं तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजीत तिवारी जी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शोभा किरण जी की सरस्वती वंदना से हुआ ।स्वागत भाषण निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी मंच संचालन दीपक वर्मा दीप जी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार चौबे जी ने किया।
सभी अतिथियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।आमंत्रित कवि कवयित्रियों ने अपने उत्कृष्ट काव्य पाठ से कार्यक्रम को सुंदर सफल बनाया।प्रतिभागियों के नाम राजेंद्र सिंह जी ,
शशि कांत ओझा,सोनू पांडेय,संजय सुरीला,अंकिता सिन्हा, संतोष चौबे,संजय सुरीला राजेंद्र साह राज,लखन विक्रांत,उपासना सिन्हा,शिप्रा सैनी,अजय ओझा,स्मृति पांडेय, अनीता निधि,श्यामल सुमन जी,शैलेंद्र पाण्डेय,सरोज झारखंडी,चंद्रिका ठाकुर जी,कल्याणी झा कनक,मीना बंधन वीणा पांडेय भारती जी ने प्रस्तुति दी।