याद किए गए कविवर रबीन्द्रनाथ ठाकुर
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची :- राजधानी के काँके नीरजा सहाय डी ए वी में पञ्चांग के वैशाख की पच्चीसवीं तिथि को परंपरानुसार बंगाल शिरोमणि रबीन्द्र नाथ ठाकुर की जयंती मनायी गई। मौक़े पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
प्रातः हवन के साथ संस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ‘एकला चलो रे’ गीत ने समा बाँधा । गुरुदेव के जीवन को रेखांकित करते हुए कई कार्यक्रम हुए। प्राचार्य ने कविवर की महानता को बताते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि
गुरुदेव टैगोर जैसा व्यक्तित्व सदियों में अवतरित होते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक श्री अमर दत्ता एवं श्री दुष्यंत सिंह की भूमिका सराहनीय रही ।