तेघड़ा,बेगूसराय:आरबीएस कॉलेज तेयाय के एनसीसी के छात्रों द्वारा पर्यावरण बचाने एवं बीबी पेड लगाने का संकल्प लिया। बुधवार को दर्जनों छात्रों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण करते हुए पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। मौके पर अभिराज, स्वाति, नुसरत जहां आदि दर्जनों छात्रों ने बताया कि पेड पौधे ही हमारी सृष्टि को बचा सकते हैं। इसलिए आवश्यकता है कि अपने घरों के चारों ओर पेड पौधा लगाएं। एनसीसी कमांडेंट बिपीन कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष एनसीसी टीम द्वारा महाविद्यालय परिसर और गांव घर में पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने के जबावदेही को निभा रहे हैं। मौके पर प्राचार्य डॉ गाजी सलाउद्दीन, राजकुमार ईश्वर, शशिभूषण सिंह, डॉ पूनम सिन्हा आदि कई लोग मौजूद थे।