दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा बेगूसराय :नगर परिषद बरौनी अंतर्गत कॉलेज रोड स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर पर क्रिकेट के प्रेमी एवं महेंद्र सिंह धोनी के क्रेजी फैंस ने सीएसके (आईपीएल) की शानदार व रोमांचक जीत पर खुशियों का इजहार केक काट कर किया. जहां माही के प्रशंसकों ने एक दूसरे को केक खिलाकर जमकर आतिशबाजियां मनाई और हाथों में धोनी के बड़े बड़े तस्वीर लेकर सस्वर सबों ने लव यू माही की बोल से मानिए समां ही बांध दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चन्नेई सुपर किंग्स ने आईपीएल का 5वां खिताब अपने नाम कर लिया. इसी के मद्देनजर सीएसके के प्रशंसकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जगह-जगह उनके फैन अनोखे अंदाज में जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी को लेकर बरौनी निवासी सह सचिन एवं एमएस धोनी के क्रेजी प्रशंसक फुलवड़िया गोपी स्थान निवासी करण धोनी ने व्यापक तौर पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रसन्नता जताया है. क्रिकेट जगत में सचिन और माही के इस क्रेजी प्रशंसक करण धोनी ने बताया कि खेल में भ्रातृभाव अथवा जीवन के श्रेष्ठ गुणों का आभास क्रिकेट के मैदान में पाया जाता है. मैं इन दो खिलाड़ियों के कृति के प्रति सर्वदा पल्लवित, पुष्पित, भावविभोर और गौरवान्वित होता रहा हूं. मैंने अपनी पुत्री का नाम माही धोनी रखा है जबकि पुत्र का नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रखा है जो मेरे लिए गर्व का विषय है. वहीं आम लोगों ने भी इस क्रेजी फैंस को अनूठा संज्ञा से नवाजा है. इस मौके पर सेंथो धोनी, राज कुमार, अनुज पोद्दार, बंटी बंसल, कसक कुमारी, सिमरन कुमारी आदि मौजूद थे.

