हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं : बन्ना गुप्ता
टाटा कंपनी द्वारा कदमा में एलाइड दुर्गा पूजा समिति, N1 टाइप में माँ दुर्गा की पूजा बेदी तोड़ने की खबर जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मिली वे भड़क गए, तुरंत अपने पुराने आंदोलनकारी रूप में वे घटना स्थल पर पहुंचे और कंपनी की अधिकारियों को फटकार लगाया, तुरंत काम रुकवा कर भड़के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कंपनी द्वारा बनाई जा रहीं दीवार को खुद से तोड़ दिया, उसके बाद स्वयं नारियल फोड़ कर बेदी की पूजा अर्चना की ,
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि माँ दुर्गा की पूजा यही होगी, अपनी हद में रहे कंपनी!उन्होंने कहा कि कंपनी आस्था के साथ खिलवाड़ न करें नहीं तो स्वयं आंदोलन करेंगे!उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कंपनी के उच्च अधिकारियों से करेंगे!
उन्होंने घोषणा कि है कि कल से वे अपने निजी कोष से माँ की बेदी का निर्माण कराएंगे और स्वयं भी कारसेवा करेंगे!