मानगो गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के साथ जमशेदपुर के मानगो , उलीडीह थाना के एएसआई द्वारा अभद्र व्यवहार और धक्का मुक्की किये जाने के विरोध मे सिख समुदाय के लोगों ने थाना का घेराव किया है । सिख समुदाय के लोगों की मांग थी कि जब तक एएसआई माफी नहीं मांगते तब तक वे थाना का घेराव और सड़क जाम करके रखेंगे उलीडीह थाना के सामने सैकड़ों से विरोध स्वरूप खड़े हैं । मानगो मुख्य सड़क पूरी तरह जाम है थाना में अभी भी पुलिस और पब्लिक के बीच बातचीत चल रही है
घटना के बारे में बताया जाता है कि सिख समुदाय के एक युवक ने किसी मामले में फरारी चल रहा है पुलिस थाना के एएसआई ने उस युवक के जीजा को थाना में कल रात से ही बिठा के रखा है इसी मामले में मन को गुरुद्वारा के प्रमुख भगवान से पूछताछ के लिए थाना पहुंचे थे जहां उनके साथ अभद्र व्यवहार और धक्का-मुक्की एएसआई ने की
बाइट–1—सुरजीत सिंह , सीताराम गुरूद्वारा के सेवादार
बाइट–2— भगवान सिंह , मानगो गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान