झारखंड के लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, कई जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
रांची: झारखंड में लोग भीषण गर्मी और हीट वेव की मार झेल रहे हैं. आज भी हीटवेव को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से थोड़ी राहत की भी खबर आई है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि पूर्वोत्तर बिहार से पश्चिम बंगाल और ओडिशा तक बन रहे चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा.
आज झारखंड में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं सात मई को छह जिलों रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका और देवघर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस सिस्टम के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में राज्य के तापमान में 04 से 06 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिलेगी.
.