विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) दूर्गा पूजा के मद्देनजर बुधवार को तेयाय ओपी परिसर में ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना अंचल निरीक्षक रामनिवास ने कहा कि दूर्गा पूजा कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए शांति और सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा।डीजे, पंडाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा। मेला का आयोजन भी नहीं होगा। उक्त बैठक में हैट्रिक मुखिया प्रणव भारती, लखनपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुरेन्द्र पासवान सहित थाना क्षेत्र के अन्य मुखिया, नवनिर्वाचित पंसस, नवनिर्वाचित सरपंच तथा गण्यमान लोग उपस्थित थे।