विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में पवन ने की पेयजल उपलब्ध कराने की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि रह चुके पवन अग्रवाल ने विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग जुस्को के वरीय महाप्रबंधक से की है। इस संबंध में लिखे गए अपने पत्र में अग्रवाल ने कहा कि इस आश्रम में करीब 200 कुष्ठ रोगी रहते हैं। इस भीषण गर्मी में उन्हें पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। य कुष्ठ रोगी इधर उधर मांग कर अपना पेट तो भर लेते हैं लेकिन उन्हें पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता। इसके कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।यहां के निवासियों को कोई सरकारी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है जबकि कई आश्रमों में सरकारी सुविधा के साथ-साथ जुस्को द्वारा पेयजल भी उपलब्ध कराया गया है ।अग्रवाल ने कहा कि कुष्ठ रोगियों का जीवन स्तर काफी दयनीय है अतः मानवता के आधार पर इनके लिए यहां सामूहिक नलकूप की व्यवस्था कराई जाए ताकि उन्हें शुद्ध पेयजल के लिए दर-दर भटकना न पड़े।